कहते है कि पति परिवार का हेड होता है ..लेकिन लोग भूल जाते हैं कि पत्नी परिवार की गरदन होती है ..और गर्दन जिधर मुड़ेगी .. हेड को तो उधर ही मुड़ना है 😉😂
बेटा : पापा एक बात बोलू? ??
.
पापा : हा ☺☺
.
बेटा : फेसबुक पर मेरे 15 फेक आईडी है ??
.
पापा : हरामखोर तू मुझे क्यों बता रहा है ??
.
बेटा : आप जिस रिया को 10 दिन से चाय पे बुला रहे है ? वो मै ही हु ??
.
पापा : दे थप्पड़ दे लात दे थप्पड़ दे लात.
कल रात एक मच्छर कान के पास आ के गुनगुनाया- भाई जी नवरात्रे कब ख़त्म होंगे ?
मैंने कहा क्यों भाई ?
तो बोला भाई जी आपके ख़ून में अल्कोहल कम हो गया है, मज़ा नही आ रहा पहले जैसा ।
😂😜😷
जिस तरह से बैंक रोज नये-नये चार्ज लगा रहे हैं, वह दिन दूर नहीं…
जब आप अपने बैंक के सामने से निकलेंगे और आपका फेस CCTV में आ गया तो आपके खाते से ₹101 मुंह दिखाई के काट लिए जाएंगे!😂😁😬😝😜
एक दोस्त – और क्या चल रहा ह लाइफ में ??
दूसरा दोस्त -घषध्दब्रह्शवज्वबब्द ।
पहला दोस्त – कुछ समझ नहीं आ रहा??
दूसरा दोस्त – हां बस यही चल रहा है..😁😁😁😁😁😁
प्रभु यह क्या मोह माया है?
अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है ….. और दूसरे का रोये तो सर में!! !!
अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है…… और दूसरे की रोये तो दिल में💘😜😝
सब प्रभु की माया है 😊😉😂😉
Note : Put this video here to spread the idea of peepal farm to more and more people.
If you want to help peepal farm just buy their product or adopt any animal.